शाहपुरा: पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले की मूंछ प्रतियोगिता में पार्षद डॉ. इशाक खान को मिला प्रथम पुरस्कार, मिस्टर बियर्ड मेन
पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा के पार्षद और मिस्टर बियर्ड मेन के नाम से मशहूर डॉक्टर इशाक खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शाहपुरा के ही एडवोकेट दीपक पारीक,प्रवीण सुखवाल और लोकेश प्रजापत ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया डॉ इशाक खान ने बताया कि आज हुई इस प्रतियोगिता संपूर्ण भारत से 33 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया।