बैरिया: लक्ष्मण छपरा में मनबढ़ ने BLO से छीने कागजात, BLO के पति को पीटकर किया घायल, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
Bairia, Ballia | Nov 28, 2025 दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव में एसआईआर कार्य में लगी विकासखंड मुरलीछपरा के लक्ष्मण छपरा बूथ नम्बर 369 के बीएलओ रंजना देवी से उस समय एक दबंग ने एसआईआर फॉर्म व अन्य कागजात छीन लिया। जब वह गांव में घूम-घूम कर एसआईआर कार्य कर रही थी। विरोध करने पर BLO के साथ मौजूद उनके पति रोजगार सेवक अजय कुमार सिंह को भी दबंग ने कुर्सी से हमला कर दिया। जिससे उनके