कटकमसांडी: महानदी नदी पर पुल निर्माण की मांग अधूरी, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
कटकमसांडी और सिमरिया प्रखंड को जोड़ने वाले महाने नदी पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से अधूरी है। नेताओं के आश्वासन और प्रस्तावों के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। पूर्व विधायकों ने मुद्दा उठाने का दावा किया, पर फाइलें अब भी अटकी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनने से हजारीबाग की दूरी 15 किलोमीटर कम होगी और बरसात में होने वाली आवागमन की परेशानी खत्म।