सिंगोली: नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग का निर्माण शुरू, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया शुभारंभ
नीमच से सिंगोली होते हुए तिलस्वां घाट स्थित राजस्थान सीमा तक कुल 85 किलो मीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। कार्य का शुभारंभ शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के हाथों करवाया गया।श्री सखलेचा ने बताया कि किसी भी शहर या कस्बे में औद्योगिक विकास की संभावनाएं सड़कों पर निर्भर करती हैं।