कामां: कामां में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 11 ठगों को रंगे हाथों पकड़ा, ट्रैक्टर, बाइक और मोबाइल ज़ब्त
कामां थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया की ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कार्रवाई करते हुए थाने के मेवात इलाके के लुहेसर और अंगरावली गांव के स्थित बंद क्रेशर जोन में पहाड़ों और जंगल की तलहटी से साइबर ठगी करते हुए 9 ठग गिरफ्तार कर दो विधि से संघर्ष बालक निरूद्ध किए गए हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी। कार्रवाई की सूचना रविवार शाम 6 बजे दी गई।