जहाज़पुर: कुराडिया गांव में दो दिनों से लापता किशोर का शव अपने ही खेत पर बने कुएं में मिला, शव तैरता हुआ पाया गया
जहाजपुर थाना क्षेत्र के कुराडिया गांव मे दो दिनो से लापता किशोर का शव आज अपने ही खेत के कुएं में तैरता हुआ मिला।वही परिजनों ने युवक की दो दिनो से तलाश करी वही आज किशोर का शव अपने ही खेत के कुएं में तैरता हुआ मिला।जिस पर ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।