केरेडारी: एसके झा को सिटिजेन फोरम व गर्ल्स प्लस टू विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, दी बधाईयां
एसके झा को सिटिजेन फोरम व नव उद्घाटित गर्ल्स प्लस टू विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, दी बधाईया सीसीएल जीएम ऑफिस महाप्रबंधक कक्ष में सोमवार सिटीजन फोरम विद्यालय व नव उद्घाटित गर्ल्स प्लस टू विद्यालय परिवार की ओर से महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र संजय कुमार झा को स्मृति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बधाई भी दी गई।