मनिहारी: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से ज्यादा लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी
कटिहार के मनिहारी के गंगा तट पर बुधवार को सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे।यह सिलसिला लगातार दिन के11बजे भीदेखी गई और लगातार इसी तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।श्रद्धालु महिलाएं स्नान कर गंगा तट पर दीप जलाकर पूजा अर्चना करती दिखी।कटिहार पूर्णिया एवं नेपाल के श्रद्धालुओं ने बताया कि वह यहां से गंगाजलऔरमिट्टी ले कर जातेहै