मवाना: फलावदा के गडीना में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Mawana, Meerut | Nov 8, 2025 हस्तिनापुर कैसे सैफपुर निवासी आशा की शादी फलावदा के गांव करीना निवासी कुलदीप के साथ हुई थी । शुक्रवार को दोपहर करीब 2:00 बजे उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतका का के परिजनों व पुलिस को मामले की सूचना दी गई । वहीं इस संबंध में शुक्रवार रात 8:00 बजे मृतका के भाई द्वारा फलावदा थाने पर मामले की तहरीर हत्या की आशंका जताते हुए दी गई है।