अम्बाला: अंबाला पुलिस ने गाली-गलौज और मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ambala, Ambala | Dec 2, 2025 भारतीय रेलवे में कार्यरत विकास शर्मा से हिम्मतपुरा के सात युवकों ने गाली गलौज के बाद मारपीट की , दुकान बंद बारे पूछने पर आपसी बहस के बाद मारपीट की गई , घायल विकास शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया , विकास शर्मा की शिकायत पर हिम्मतपुरा के सात युवकों के खिलाफ थाना पढ़ाव में मामला दर्ज करके दो को गिरफ्तार किया गया , अन्य पर भी गिरेगी पुलिस की गाज !