रामानुजगंज: अवैध धन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन सहित 70 बोरा धान किया गया ज़ब्त
रामानुजगंज रविवार कलेक्टर ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय राजस्व रामानुजगंज आनंद नेताम के नेतृत्व में रामचंद्रपुर टीम में एक पिकअप वाहन को जप्त किया है पिकअप में70बोरधान जप्त किया है