गोरबजार थानांतर्गत तिलहरी दत्त टाउनशिप में हेमंत कुमार के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी 400 ग्राम वज़नी चांदी की मूर्ति,चांदी के जेवर और 80 हजार रु नगदी चुराने वाले 5 नकबजन श्री ठाकुर,सूरज,राहुल,शिवम सोनी और नवीन को सघन पतासाजी करते हुए भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से नगदी 62 हजार रु,चांदी की मूर्ति और चांदी के जेवर बरामद किए गए है।