डेहर: चमुखा में गहरी खाई में गिरने से घायल नंदी बैल को हिम जीव कल्याण फाउंडेशन ने बाहर निकालकर किया उपचार, दिया जीवनदान
Dehar, Mandi | Nov 8, 2025 क्षेत्र के चमुखा में गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह घायल हुए नंदी बैल के लिए हिम जीव कल्याण फाउंडेशन मसीहे के रूप में पहुंचकर न केवल क्रेन की सहायता से बैल को बाहर निकाला अपितु उसका उपचार कर नया जीवनदान दिया गया,जिसका वीडियो लागातर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हिम जीव कल्याण फाउंडेशन से डॉ. सोहन सिंह ने शनिवार शाम 5 बजे बताया किवे बेजुबानों की सेवा कर रहे है।