इटारसी: इटारसी के तीखड़ जमानी और मालोंथर गांव में बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
शुक्रवार सुबह तीखड़, जमानी और मलोथर गांवों की बिजली आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के काट दी गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 2 बजे तीखड़ बस स्टैंड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग ने बिजली काटने से पहले कोई जानकारी नहीं दी और न ही कोई लिखित आदेश दिखाया।