छतरपुर नगर: खेलते-खेलते बच्ची ने निगला ₹5 का सिक्का, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान
ग्राम मुंगवारी में रविवार दोपहर एक मासूम बच्ची ने खेलते-खेलते 5 रुपए का सिक्का निगल लिया। जानकारी के अनुसार, शिवांशी पिता जुगेंद्र साहू उम्र 8 वर्ष ने आज 07 दिसंबर दोपहर करीब 4:00 बजे अचानक सिक्का गटक लिया, जो गले की आहार नली में फंस गया। इससे बच्ची को तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।रोते हुए घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को घटना बताई।