हरसूद: नया हरसूद: मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल युवक को एसडीओपी ने हरसूद अस्पताल पहुंचाया
Harsud, Khandwa | Nov 25, 2025 मंगलवार दोपहर नया हरसूद में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे हरसूद एसडीओपी द्वारा अपने वाहन से हरसूद अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग रेलवे ब्रिज एवं थाना चौपाटी हरसूद के बीच मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था।