नाला: सालुका समेत कई स्थानों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Nala, Jamtara | Nov 25, 2025 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के आधारित गतिविधि के तहत मंगलवार को प्राण करीब 3 बजे तक हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सालुका, भालजुड़िया, हरिपुर,अंधारशोला सहित विभिन्न जगहों में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस दौरान जलसहिया के द्वारा हाथ धुलाई के विभिन्न स्टेप के बारे में जानकारी दी गई,मौके पर रोमा वाला मंडल, लीला राय आदि मौजूद थी