हाथरस: जलेसर रोड, गांव नगला खान के पास 2 बाइकों की भिड़ंत में 3 घायल, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने किया रेफर
जनपद हाथरस के जलेसर रोड गांव नगला खान के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दो किशोर एक युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।