राजगढ़: सादुलपुर में गौ सेवा कर मनाया प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का जन्मदिन, पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने दी शुभकामनाएं
Rajgarh, Churu | Nov 30, 2025 राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया। सादुलपुर से पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में सेवा कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव प्रदर्शित करते हुए पिजरापोल गोशाला सादुलपुर पहुँचकर गायों को गुड़ खिलाया। एवं जन्मदिन की शुभकामनाए दी।