मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक कि मौत हो गयी। मृतक पहीपुरा गांव के अजय कुमार मुखिया बताये गए। शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जंहा परिजनों ने अंतिम संस्कार भी शोक के माहौल में कर दिया।