गगरेट: अंब में संदिग्ध परिस्थितियों में 91 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत
Gagret, Una | Nov 4, 2025 अंब में 91 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऊना रोड अंब निवासी राजेश कुमार (91) मिठाई की दुकान चलाते थे और दुकान के पीछे बने अपने घर में रहते थे। मंगलवार सुबह 7 बजे उनका शव घर के अंदर पड़ा मिला। जब उनका भाई सुबह उनसे मिलने गया तो उसने उन्हें मृत पाया।