मझौली: टिकरी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने मड़वास थाने में लगाई गुहार, जान से मारने की मिल रही है धमकी
Majhauli, Sidhi | Nov 12, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास थाना के पुलिस सहायता केंद्र टिकरी का मामला सामने आया है जहां पीड़ित कुशवाहा परिवार ने मड़वास थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि टिकरी के रहने वाले शिवम द्विवेदी उर्फ टंटू के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दी गई है जिसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है जहां आज बुधवार को 12:मीडिया को दी जानकारी।