सिराथू: दारानगर में बने गेस्ट हाउस में एक भी शादी न होने का दावा करते हुए भाजपा नेत्री ने कहा, डीएम से करेंगी शिकायत
नगर पंचायत दारानगर के सरकारी गेस्ट हाउस रविवार दोपहर को भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी न0प0 दीपा श्रीवास्तव पहुंची थी।पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई आरोप लगाते हुए कहा-यह तीन करोड़ रुपये की लागत से बना है।इलाके के गरीब लोगों की शादी के लिए लेकिन लगभग एक साल पहले हैंडओवर हुवे हो गया एक भी शादी नही हुई।उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत डीएम से करेंगी।