इटारसी: इटारसी के जमानी स्थित धाई सेठिया गांव के खेत में दिखे तेंदुए के पगमार्क, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
इटारसी के जमानी स्थित धांई सोठिया गांव में तेंदुए के पगमार्क दिखाई देने से आसपास के क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 4 बजे दहशत बनी हुई है। खेतों और पगडंडियों पर तेंदुए के ताजे पंजों के निशान देखे गए हैं। वन समिति खटामा के अध्यक्ष विनोद वारिवा ने इसकी सूचना वन विभाग के एसडीओ मानसिंह मरावी को दी है।