शिकोहाबाद: शिकोहाबाद में BLO प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, अपर जिलाधिकारी ने BLO को किया प्रशिक्षित
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर स्थित आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में BLO प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस शिविर में अपर जिलाधिकारी विशु राजा और एसडीएम विकल्प सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में था।