बरहज: थाना मईल पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़, गोवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Barhaj, Deoria | Nov 2, 2025 देवरिया जिले के थाना मईल क्षेत्र में पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित राजेश यादव उर्फ पुलपुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार दोपहर 3:00 बजे के करीब दी है।गिरफ्तार अभियुक्त थाना लार क्षेत्र के मगरईचा गांव का निवासी बताया जा रहा है। मुठभेड़ कुण्डौली-सलेमपुर मार्ग पर इटउरा मोड़ हजाम.......