अनगड़ा: जिनगा टोली निवासी मृतक शामु मुंडा के दसकर्म के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराया गया
Angara, Ranchi | Nov 29, 2025 अनगड़ा प्रखण्ड़ के पंचायत सिरका के ग्राम महेशपूर जिनगा टोली निवासी मृतक शामु मुण्डा के दसकर्म हेतू खिजरी विधायक के सौजन्य से सूखा राशन उपलब्ध कराया गया । मौके पर मुख्य रूप से सिरका पंचायत अध्यक्ष समीम खान ने परिजनों को राशन उपलब्ध कराकर आर्थिक सहायता प्रदान की । मौके पर महासचिव दशरत पाहन, नागेन्द्रर मुण्डा परिजन बेटी बबीता देवी, भतीजा लालचन्द्र मुण्डा अन्य उ