छोटी सरवन: तीलगारी गांव में बाइक की श्वान से टक्कर में एक युवक घायल, दो युवकों की हुई मौत, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर सौंपा गया
तीलगारी गांव में बाइक श्वान से टकराईं एक युवक घायल और दो युवक की मौत बुधवार दोपहर 2 बजे दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सेवालाल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और प्रवीण पुत्र कांतिलाल चरपोटा निवासी आंबा पाड़ा और मनोज पुत्र नरपत निवासी आंबा पाड़ा परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।