सेमरिया चौराहा बसस्टैंड मोड में कोटर के खमरिया निवासी शुभेंद्र सिंह ने जब खराब फल लेने से जब मना किया तो भड़कते हुए फल ठेला वाला गाली गलौज देने लगा । गाली गलौज का विरोध करने फल ठेले वाले ने शुभेंद्र के साथ मारपीट कर दी जिससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया । शनिवार की दोपहर 3 बजे घायल शुभेंद्र ने कोलगवां थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।