दीगोद: दीगोद थाना क्षेत्र के खेड़ली महादीत खेत में पानी पिलाने के दौरान किसान की हुई मौत, शव मोर्चरी पर रखवाया गया
Digod, Kota | Dec 2, 2025 जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के खेड़ली महादीत गांव खेत पर पानी पिलाने के दौरान किसान की संदिग्ध मौत हो गई जिनके शव को मौसी पर रखवाया गया है मृतक किसान सूरजमल सुमन देर रात्रि को खेत पर फसल में पानी पिलाने गया था परिवार जिन्होंने मंगलवार सुबह 8:00 बजे खेत पर जाकर देखा तो वह पानी में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसको परिजन कोटा एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकि