अशोक नगर: लूट की घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी के नेतृत्व में 6 थाना प्रभारियों की एसआईटी गठित की
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने नगऊखेड़ी गांव के पास हुई लूट के मामले में जांच हेतु एसडीओपी के नेतृत्व में 6 थाना प्रभारियों की टीम बनाई है। गठित विशेष टीम का नेतृत्व एसडीओपी अशोकनगर विवेक शर्मा करेंगे। टीम में थाना प्रभारी शाढौरा, कोतवाली, महिला थाना, कचनार, देहात, नईसराय सहित सायबर सेल एवं सीसीटीव्ही शाखा के अनुभवी अधिकारी शामिल किए गए हैं।