चाईबासा: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन में चाईबासा बना रनर अप
चाईबासा। रविवार को 8 बजे टाटा स्टील के द्वारा सपोर्ट इवेंट में लायंस क्लब ऑफ चाईबासा के अंतर्गत कार्यरत लायंस क्लब के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई हजारों प्रतिभागियों के बीच चाईबासा रनर-अप होकर शहर का नाम रोशन किया है