चित्तौड़गढ़: रगतिया बावजी में भीलवाड़ा जिले का वृद्ध सोया का सोया रह गया, न ननिहाल और न गांव से परिजन पहुंचे, ऐसे में लावारिश हाल में
चंदेरिया थाना अंतर्गत भटवारा खुर्द स्थित रगतिया बावजी में 30 नवंबर को एक वृद्ध सोया का सोया रह गया. मंदिर कमेटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के लिए शव जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया. उसकी साईनाथ शिनाख्त नेगड़िया का खेड़ा पुलिस थाना गंगापुर भीलवाड़ा निवासी 85 वर्षीय माना पुत्र भूरा भील के रूप में की गई. मृतक गांव के पास ही छापरी गांव में