पाटी: पाटी विकासखंड के कांडे गांव में 7 दिवसीय श्रीमद् महापुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
Pati, Champawat | Oct 29, 2025 चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कांडे गांव में सात दिवसीय श्रीमद् शिव महापुराणकथा का भव्य कलश यात्रा की साथ शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं की ओर से पारंपरिक परिधान में सज धज कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कथावाचक आचार्य पंडित विजय पांडे की ओर से कथा का वाचन किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न लोगों ने इसमें प्रतिभा किया।