बदनावर: स्थानीय सब्जी मंडी में प्याज की बंपर आवक, उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान
Badnawar, Dhar | Nov 19, 2025 बदनावर - स्थानीय सब्जी मंडी में रोजाना 20 हजार से अधिक प्याज के कट्टे पहुंच रहे हैं।कहीं-कहीं मात्र एक से नौ रूपए किलो में प्रति कट्टा प्याज बिक रहा है।औसत भाव की बात करें तो तीन से साढ़े छः प्रति किलो के भाव बिक रहा है।घरेलू बाजार में नई प्याज की मांग है। जिससे पुराने प्याज की कीमत और ज्यादा गिर गई होटल ढाबों की सीमित खपत से कोई राहत नहीं मिल पा रही है।