राजगढ़: सादुलपुर में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति ने संस्कार संवर्धन सप्ताह की समाप्ति पर आयोजित की समीक्षा बैठक
Rajgarh, Churu | Nov 29, 2025 गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की संस्कार संवर्धन सप्ताह की समाप्ति पर समीक्षा बैठक डॉ रामकुमार घोटड की अध्यक्षता में निराला अस्पताल सादुलपुर में आयोजित की गई। जिला प्रभारी इंदु कुमार गोस्वामी ने सँस्कारों के महत्व और आवश्यकता के बारे में देते हुए अपने से बड़ों, माता पिता, गुरु जन, रिश्तेदारों का सभ्य व संस्कारी तरीके से सम्मान करने हेतू प्रेरित किया।