कुंडम: टिकरिया में बस का इंतजार कर रहे 3 मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर किया घायल
कुंडम थाने मे सभन मरावी नीवासी समाधी रोड ने रविवार सुबह 11 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह और उसका बेटा रवे मरावी अपने साथी दिनेश,पार्वती और अजय पटेल के साथ कुंडम मकान निर्माण करने गए थे।काम खत्म कर टिकरिया में जबलपुर जाने बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बीती शाम तेज रफ्तार कार चालक ने पास में खड़े उसके बेटे रवे, दिनेश और पार्वती को टक्कर मारकर घायल कर भाग गया।