सुंदर नगर: सुंदरनगर में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेजा
सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड के समीप नाबालिग छेड़छाड़ मामले में गुसाईं भीड़ द्वारा आरोपी को पकड़ जमकर पिटाई कर मुंह काला करने के बाद पुलिस के सपुर्द करने मामले में गिरफ्तार आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय ने 14 दिनों की न्याययिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया है।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे बताया कि मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई है,मामले में जांच जारी है।