जिला मुख्यालय अंतर्गत उमरिया जिले भर में अति अत्यधिक बारिश होने की वजह से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है बता दे की कटाई एवं गहाई के समय पर बे मौसम बारिश होने की वजह से किसानों को अपने खेत से धान काटने एवं खलिहान तक निकालने का समय नहीं मिला और जो किसान धन काटकर खलिहान में रख दिए थे उनको गहाइ करने का समय नहीं मिला है जिसके वजह से खलिहान में ही जम गई ।