कैराना: बीबीपुर हटिया गांव में वृद्ध के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Nov 30, 2025 कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर हटिया निवासी इकराम ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह वृद्ध है। उसने गांव के ही गुरूरान व उस्मान के साथ साझे में भूमि ठेके पर लेकर धान की फसल बोई थी, जिसमें धान की फसल के पांच हजार रुपये बाकी रह गए थे। बीते 27 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने घेर में बैठा हुआ था। तभी दोनों वहां घुस आए और मारपीट की।