लालगंज: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गहिला निवासी युवक की मौत के बाद बिजली विभाग की टीम ढीले तारों के निरीक्षण में जुटी
हलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत मतवार के गहिला मोहल्ला में बीते 18 नवंबर को खेत की जुताई करते समय 28 वर्षीय फुलेश कोल की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर बाद 1:00 बजे ढीले तारों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे अवर अभियंता रमाशंकर व हलिया फीडर प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार ने दर्जनों गांवों में पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।