आमेट: आमेट में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: रस्सा कस्सी के रोमांचक मुकाबलों में जैतपुरा और लिकी बने चैंपियन
Amet, Rajsamand | Nov 10, 2025 आमेट में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: रस्सा कस्सी के रोमांचक मुकाबलों में जैतपुरा (पुरुष) और लिकी (महिला) बने चैंपियन। आमेट में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल ग्राउंड पर रस्सा कस्सी के रोचक मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग का फाइनल जैतपुरा और सरदारगढ़ के बीच हुआ, जिसमें जैतपुरा विजेता रहा।