खकनार: खकनार में लोक रंगों का संगम! तीन दिवसीय “लोकराग समारोह” का भव्य समापन
बुरहानपुर जिले में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से खकनार के उत्कृष्ट उ.मा.वि. परिसर में आयोजित तीन दिवसीय “लोकराग समारोह” का 09 नवम्बर रविवार रात्रि 11:30 बजे भव्य समापन हुआ। 07 से 09 नवम्बर तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव में देश और प्रदेश की विविध जनजातीय एवं पारम्परिक लोक कला प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। समापन दिवस पर माल