बालोद: अर्जुन्दा में अंधे कत्ल का SP ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, बेल्ट से गला घोंटकर की थी हत्या, भेजा गया जेल
अर्जुन्दा बस स्टैंड स्थित लवली रेस्टोरेंट के संचालक के बेटे दादू दूर्गेश देवांगन की हत्या का बुधवार शाम 7 बजे बालोद SP योगेश पटेल ने खुलासा किया। CCTV फुटेज देखने से उसका स्कूल का दोस्त पवन कुमार कंवर (ग्राम तेलीटोला) ही आरोपी निकला। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। SP ने बताया शराब पिलाने की बात पर चमड़े के बेल्ट से गला कसकर हत्या की गई है।