खगड़िया: रसौक गांव: बत्तख पकड़ने के विवाद में बच्ची को पीटा, अस्पताल में भर्ती
जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौक गांव में बुधवार को साम पांच बेज बत्तख को पकरने के विवाद में एक बच्ची को पीट कर घायल कर दिया। जिनकी पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौक गांव निवासी नादनी खातुन के रुप में कि गई। घायल बच्ची के परिजन ने बताया कि बत्तख को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पड़ोसी ने बच्ची को पीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लि