रमकंडा: रमकंडा के सौरभ और नेहा की अनोखी पहल: बाइक से कन्याकुमारी के लिए निकले, यात्रा सोशल मीडिया पर वायरल
रमकंडा के सौरभ और उनकी पत्नी नेहा बाइक से कपल राइड पर कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गए हैं बुधवार को सुबह करीब 10बजे दोनों ने अपनी रोमांचक यात्रा की शुरुआत गढ़वा जिले के रमकंडा गांव से की है। सौरभ का कहना है हम 5 दिनों में कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य लेकर चले हैं,फिर 12 दिनों में पूरी यात्रा पूरी कर वापस लौटेंगे।’ बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले का यह पहला कपल