रामगढ़: गोला गोविंदपुर में विश्वकर्मा पूजा पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल पहुँचे
रामगढ़ गोला गोविंदपुर गांव में विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल पहुँचे और पंडाल का निरीक्षण किया,गोला मंडल के सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा एवं बरलंगा मंडल के सांसद प्रतिनिध मंशु बेदिया भी उपस्थित रहे।पूजा समिति के सदस्य चंद्रु करमली,अमर करमाली ,हिरा करमली ,बैजनाथ करमली एवं सुरेश करमली संग मिलकर बाबा विश्वकर्मा का आशीर्वाद