नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नहाने गए युवक को मिला अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं हो पाई
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोमनपुर गंगापुल के पास गंगा नहाने गए एक युवक ने बुधवार की सुबह करीब 10 बजे महाराजपुर पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गंगा पुल के नीचे एक अज्ञात शव बहकर आया है। सूचना पर महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।