छोटी सरवन: दानपुर थाना क्षेत्र के ककई डुंगरी गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल, एक की मौत, शव मोर्चरी में रखा गया
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित ककई डुंगरी गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल एक की मौत, परिजनों ने बताया कि तोलीया पुत्र कमजी निवासी फेपर को डाक्टर थावरचंद ने मृत घोषित कर दिया और परिजनों ने बताया कि धुलजी पुत्र नारजी और दिनेश पुत्र रकमा निवासी फेपर दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।