नूह: नूंह चंदीराम हलवाई के बहिष्कार का दोनों समुदायों ने बैठकर किया फैसला
गुरचरण सिंह मलिक की अध्यक्षता में चंदगी राम बायकॉट प्रकरण में एक सामाजिक पंचायत सरदार गुरमुख मेमोरियल स्कूल नूंह के प्रांगण में हुई जिसमें दोनों समुदाय के मुख्य लोगों ने आपस में प्रेम भाव सदभावना व भाईचारा समाज में बरकरार रहे इसके लिए आपस में बैठकर चर्चा की।